बीएचयू के अस्पताल में अब एक्सरे के लिए नई मशीन आ चुकी है। रेडियोलॉजी विभाग में 1000 एमएम डीआर (डिजिटल रेडियोग्राफी) मशीन आने के बाद कुल 3 मशीनें हो गई हैं। जिससे एक समय में 3 मरीज एक्सरे करवा सकेंगे। जांच करने के पश्चात मरीज को रिपोर्ट देने में 15 मिनट का ही समय लगेगा। इस रिपोर्ट की इमेज क्वालिटी काफी क्लियर रहेगी।
बीएचयू अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टर की सलाह पर हर दिन करीब 600 से अधिक मरीज एमआरआई, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड करने आते हैं। इसमें 300 संख्या एक्सरे वालों की है। पुरानी दोनों मशीनें सामान्य थीं। इससे मरीजों को काफी इंतजार करना पड़ रहा था। अब उनका काफी समय बच सकेगा।
मंगलवार को नवरात्र के पहले दिन आईएमएस निदेशक प्रो.एसएन संखवार के उद्घाटन करने के बाद से जांच शुरू कर दी जाएगी।
अधिकारी का कहना
सामान्य मशीन में जांच करने से पहले कैसेट लगाना और निकालना पड़ता है। इसमें 30 से 45 मिनट का समय लग जाता है। नई मशीन से एक्सरे के बाद सीधे कंप्यूटर पर इमेज दिखने लगती है। इससे मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। -डॉ. अमित नंदन धर द्विवेदी, अध्यक्ष, रेडियोलॉजी विभाग, आईएमएस, बीएचयू