BHU: CHS 11वीं कॉमर्स के लिए प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई, अब 15 को आएगी प्रोविजनल आंसर की

Spread the love

सेंट्रल हिंदू स्कूल में कक्षा 11 कॉमर्स स्ट्रीम में प्रवेश के लिए शुक्रवार को परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए 3004 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इसके लिए बीएचयू में 6 परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इसके साथ ही कक्षा 11 में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल से शुरू परीक्षाएं संपन्न हो गईं और बीएचयू प्रवेश की आगे की प्रक्रियाओं में जुट गया है। 15 मई को प्रोविजनल आंसर की जारी करने की तिथि तय कर दी गई है।

सेंट्रल हिंदू स्कूल की कॉमर्स स्ट्रीम में 37 सीटें ही हैं। जिसपर प्रवेश के लिए 3004 परीक्षार्थी थे। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के साथ परीक्षा शुरू हुई है। परीक्षार्थियों की संख्या अन्य वर्गों की तुलना में कम होने के कारण सभी 6 परीक्षा केंद्र बीएचयू कैंपस में ही बनाए गए थे। 

परीक्षा में कितने परीक्षार्थी अनुपस्थित थे, इसका आंकड़ा देर शाम तक परीक्षा स्कूल को नहीं मिल पाया था, लेकिन तकरीबन 800 परीक्षार्थियों के परीक्षा से किनारा कर लेने का अनुमान लगाया गया। इससे महज 37 सीटों के लिए लगभग 2200 परीक्षार्थी जोर आजमाइश कर रहे हैं। उधर मैथ्स, बायो, आटर्स और कॉमर्स चारों वर्गों की प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद बीएचयू परीक्षा नियंता कार्यालय प्रवेश की आगे की तैयारियों में जुट गई है।

15 को आएगी प्रोविजनल आंसर की

सीएचएस की प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी होने की तिथि 15 मई निर्धारित कर दी गई है। प्रोविजनल आंसर की को 100 रुपये शुल्क जमा कर चैलेंज किया जा सकता है। प्रोविजनल आंसर की को चुनौती देने के लिए 16 और 17 मई की तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद 25 मई को फाइनल आंसर की अपलोड कर दी जाएगी और पांच जून को रिजल्ट घोषित करने की तिथि निर्धारित की गई है।

21 जून से काउंसलिंग

कक्षा 11 में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 21 जून से शुरू होगा। गणित वर्ग की 21 जून, बायो की 22, आटर्स की 24 और कॉमर्स की 26 जून को होगी। कक्षा 9 की काउंसलिंग भी 26 जून को की जानी है। सेंट्रल हिंदू स्कूल बॉयज में कक्षा 11 की पेड सीट पर 5 जुलाई को काउंसलिंग होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.