अहरौरा, मिर्जापुर/ निवर्तमान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का भारती किसान यूनियन के नेताओं ने बुधवार को उनके आवास पर मिलकर किसान हित में किए गए कार्य के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया और अचानक हुए उनके स्थानांतरण पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी की जनपद में कुछ और दिन आवश्यकता थी ।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के पदाधिकारी प्रहलाद सिंह प्रदेश महासचिव,सुखनंदन दुबे जिला उपाध्यक्ष , मंडल कार्यकारिणी सदस्य परशुराम मौर्य, स्वामी दयाल सिंह जिला कोषाध्यक्ष, पूर्वांचल सदस्य राम सिंगार सिंह के साथ जिले की निवर्तमान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से उनके आवास पर पहुंच कर पुष्प गुच्छ, हरापौधा व चुनरी भेंट कर सम्मानित किया तथा किसान हित में किए गए उनके कार्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया।
भारतीय किसान यूनियन के नेता प्रहलाद सिंह ने कहा कि दिव्या मित्तल मिर्जापुर की जिलाधिकारी का पद संभालने के बाद ताबड़तोड़ जनपद की समस्याओं को संज्ञान लिया प्रमुख रूप से किसानों की समस्याओं को संज्ञान में लेकर लगातार काम करती रहीं । चाहे वह सिंचाई की समस्या हो या अन्य सिंचाई की समस्याओं पर उन्होंने अधिकारियों संग बैठक कर किसानों को तत्काल बांधों से व पंप कैनाल का सर्वे कर, किसानों के खेत मे पानी पहुंचाने का काम किया । तथा जनहित में भारतीय किसान यूनियन की मांग पर अहरौरा के वाराणसी शक्तिनगर रोड पर स्थित अस्थाई टोल के संदर्भ में भी जनपद के यूपी 63 नम्बर की गाड़ियों को फ्री जाने का निर्देश जारी किया था इस तरह उनका जनपद में कम समय के लिए रहना और तत्काल स्थानांतरण का आदेश जनपद वासियों के लिए बड़ा दुर्भाग्य का विषय है ।ऐसे ही अधिकारियों की जनपद में जरूरत थी मगर सरकार की मंशा समझ में नहीं आयी।