भारतीय किसान यूनियन ने अस्थाई टोल हटाने के लिए किया पंचायत

Spread the love

देर शाम तक कोई निर्णय न हो पाने तक किसानों ने पंचायत को धरने में किया तब्दील, प्रहलाद सिंह ने कहा जब तक टोल नहीं हटेगा किसान यहाँ धरना देगा, एस डी एम ने कहा टोल के लोगों ने एक सप्ताह का समय मांगा है

अहरौरा, मिर्जापुर/ भारतीय किसान यूनियन ने गुरूवार को वाराणसी शक्तिनगर रोड पर बनस्थली महाविद्यालय के पास स्थित अस्थाई टोल प्लाजा हटाने सहित अन्य कई मांगो को लेकर विशाल पंचायत किया। पंचायत में उपस्थित उपजिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारियो ने किसानों की समस्यायों को गंभीरता पूर्वक सूना। पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह ने कहा की बनस्थली महाविद्यालय के पास वाराणसी शक्तिनगर रोड पर गलत तरीके से अस्थाई टोल प्लाजा लगाकर वसूली की जा रही हैं जो गलत है।

उत्तर प्रदेश स्टेट हाइवे अथारिटी के नियमों के अनुसार स्टेट हाइवे पर पचास किलोमीटर पर ही टोल स्थापित किया जा सकता है। और वाराणसी शक्तिनगर रोड पर फत्तेपुर, रावर्सटगंज, हाथीनाला में पहले से ही टोल स्थित है इसके बाद भी गलत तरीके क्यों लगाया गया इसको तत्काल हटाया जाए। किसान पंचायत को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी नीरज पटेल ने सुझाव दिया की अहरौरा अस्थाई टोल प्लाजा एव फत्तेपूर टोल प्लाजा से बीस किलोमीटर की परिधि में स्थित गावों के लोगों की गाड़ियों को शून्य घोषित करते हुए उनसे किसी भी प्रकार का टोल न लिया जाए। इस पर किसानो ने आपस में विचार विमर्श किया।

अंत में निर्णय हुआ की जब तक किसानों की मांग मानी नहीं जायेगी तब तक किसान बनस्थली महाविद्यालय के पास पंचायत स्थल पर धरना देगा। किसान नेता प्रहलाद सिंह एव सिद्धनाथ सिंह ने कहा की हम अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे रहेंगे। इसके पूर्व एस डी ओ बिजली ने घरवाह जमालपुर में एक सप्ताह के भीतर 10 एम बी ए का ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया। किसानो ने जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने सहित अन्य मांगो को रखा जिस पर उप जिलाधिकारी ने सहानभूति पूर्वक विचार का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सी ओ आपरेशन अनिल कुमार पांडेय, सी ओ चुनार उमाशंकर सिंह, टोलवेज की तरफ से जी एम रमजान पटेल, मैनेजर अंबरीश सिंह,सहित किसान नेता अनिल सिंह मण्डल अध्यक्ष, कंचन सिंह फौजी जिलाध्यक्ष, स्वामी दयाल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय, गोपाल गुप्ता सहित अन्य किसान उपस्थित रहे। अध्यक्षता रामचंद्र यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.