चहनियां,चंदौली। खेती किसानी में आ रही समस्याओं को लेकर विचार विमर्श करने के लिए भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की बैठक चहनियां स्थित कैम्प कार्यालय पर हुयी। जिसमें वक्ताओं ने समस्याओं के निस्तारण में आ रही दिक्कतों को दूर करने में प्रशासनिक सहयोग नही मिलने के पर संघर्ष करने का रास्ता अख्तियार करने का निर्णय किया गया। किसानों के लिए खाद, बिजली, पानी की हो रही किल्लत के मद्देनजर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की बैठक शुक्रवार को चहनियां स्थित कैम्प कार्यालय पर रामअवतार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें किसानों की अनेक समस्याओं के समाधान में आ रही अड़चनों व समस्याओं के समाधान में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की उपेक्षापूर्ण व्यवहार के कारण भविष्य में धरना प्रदर्शन व विशाल पंचायत आयोजित करके संघर्ष का रास्ता अख्तियार करने का निर्णय किया गया। इस दौरान हुसेपुर में विद्युत स्पर्शाघात से किसान विजयसेन सिंह की हुई मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए जिला प्रशासन से उचित मुआवजा देने व विद्युत विभाग के जिम्मेदार लोगों के ऊपर कार्यवाई करने की मांग की गई। बैठक में मुख्य रूप से रामअवध, हलीम, गोपाल, अभिमन्यू, बहादुर, राजाराम, जितेंद्र, प्रेम नारायण, धर्मेंद्र, मन्नू सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।