पूरे सावन चलेगा मां के धाम में मेला
अहरौरा, मिर्जापुर / अहरौरा नगर के उत्तर तरफ स्थित मां भंडारी देवी के धाम पर सावन माह में लगने वाला मेला मंगलवार से शुरू हो जाएगा मेलें में किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
क्षेत्र की कुलदेवी के रूप में विख्यात मां भंडारी देवी एक ऊंचे पहाड़ पर विराजमान हैं जहां सावन माह में भारी भीड़ होती है और रविवार एवं मंगलवार को तो दूर-दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मान्यता है की भंडारी देवी के दर्शन से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है।
भंडारी देवी जाने का रास्ता
भंडारी देवी जाने के लिए चित विश्राम त्रिमुहानी से पूरब तरफ जाने वाले खरंजा के रास्ते एवं विद्युत सबस्टेशन के दक्षिण तरफ से जाने का रास्ता है। मंदिर दूर से ही दिखाई पड़ता है।
सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
चौकी प्रभारी अहरौरा नगर इंद्रजीत यादव ने बताया की मां भंडारी देवी के मेले को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पहाड़ी के नीचे ही आने वाले रास्ते पर बैरियर लगाया गया है और मंदिर के पास पहाड़ के नीचे से जाने वाले रास्ते पर भी बैरियर लगाया गया है ताकि मोटरसाइकिल या चार पहिया वाहन लेकर लोग ऊपर न जा पाएं। इसके साथ ही महिला पुलिस सहित फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।