लखीमपुखीरी कांड में गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर भाकियू (टिकैत) ने प्रधानमंत्री को दिया ज्ञापन

Spread the love

 चंदौली । भारतीय किसान यूनियन का एक  प्रतिनिधि मंडल लखीमपुखीरी  हिंसा में किसानों के ऊपर गृह राज्य मंत्री अजय टेनी मिश्रा के बेटे अजय मिश्रा द्वारा किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गयी थी। आज उस घटना की पहली वर्षगांठ  है। पुलिस एफ आई आर में  खड़यंत्रकारी के रूप में नामित अजय मिश्रा की बर्खास्तगी के साथ- साथ शहीद किसानों को मुवावजा और नौकरी  के साथ साथ गिरफ्तार किसानों की रिहाई के लिए अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप तिवारी, मंडल महा सचिव विभूति नारायण तिवारी,मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष संतीश सिंह चौहान,जिला अध्यक्ष रंकज सिंह, तहसील अध्यक्ष सकलडीहा,रामावतार सिंह, तहसील अध्यक्ष चंदौली गोपाल सिंह,ब्लाक अध्यक्ष सकलडीहा मनोज यादव, छोटे लाल चौहान,खिचडू चौहान,भुलई चौहान,ओमबीर सिंह मौजूद रहे। मंडल प्रवक्ता ने कहा कि जब तक लखीमपुखीरी के खड़यंत्रकारियो  को सजा नहीं मिलेगी,तबतक यूनियन लड़ाई लड़ता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.