औराई। कोतवाली क्षेत्र के भरतपुर गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को चाकू गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति वहां से फरार हो गया। इस घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि पति की दूसरी शादी के बाद पत्नी ने मुकदमा दर्ज करा दिया था। आरोपी पति मुकदमा वापस लेने के लिए पत्नी पर दबाव बनाता रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भरतपुर निवासी मैनेजर गौतम की शादी 22 साल पहले चक डेहरिया निवासी शीला के साथ हुई थी। दोनों के 3 बच्चे हुए। इनमें गुंजा (18), अंजलि (11), अजय (14) और 8 माह की बच्ची अन्नू है। लगभग 12 साल पहले मैनेजर ने मिर्जापुर जिले के नौगांव निवासी रंजना से दूसरी शादी कर ली और उसको लेकर मुंबई में रहने लगा। इधर, शीला को पति की दूसरी शादी के बारे में पता चलते ही उसने अदालत में दरखास्त लगाई। तब से कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।
बताया जा रहा है कि शादी के 3 साल बाद रंजना भी मैनेजर को छोड़कर चली गई थी। करीब डेढ़ साल पहले मैनेजर और शीला के बीच समझौता हुआ था, लेकिन शीला ने मुकदमा वापस नहीं लिया। वहीं, मैनेजर लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव शीला पर बनाता रहा। इसी बात को लेकर रविवार को दोनों में काफी विवाद हुआ और पति ने चाकू से शीला के पेट और गर्दन पर हमलाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के समय बड़ी बेटी अंजलि और 8 माह की अन्नू घर पर ही थी। सुबह शीला के कमरे का दरवाजा नहीं खुला और अन्नू के रोने की आवाज आई तो अंजलि कमरे की ओर गई, जहां बिस्तर फैला खून और मां की लाश देखकर जोरो से शोर मचाने लगी।
मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद सीओ चमन सिंह चावड़ा और प्रभारी निरीक्षक सचिदानंद पांडेय मौके पर उपस्थित हुए। इसी बीच एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया। महिला की मां श्याम कुमारी ने आरोपी पति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर फरार पति की तलाश जारी है। महिला की हत्या पारिवारिक विवाद में की गई है।