औराई। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमा जहां अलर्ट होने का दावा कर रहा है। वहीं शनिवार की रात उगापुर पुलिस चौकी के समीप खड़ी आटो को मनबढ़ों ने फूंक डाला। गनीमत यह रही कि वहां खड़े अन्य वाहनों में आग नहीं लगी।
उगापुर स्थित राम जानकी मंदिर के सामने आसपास के चालक दिनभर ऑटो चलाकर अपना जीविका पालन करते हैं। रात में ऑटो को राम जानकी मंदिर के सामने और परिसर में खड़ी कर बगल अपने घर को चले जाते हैं।
शनिवार की रात आटो मालिक अनुज कुमार जायसवाल भी वहां आटो खड़ी कर घर चला गया। रात में अराजक तत्व पहुंचकर एक ऑटो में आग लगा दिया, जिससे वह धूं-धूंकर जल गया। पीड़ित ने बताया कि होलिका दहन के दिन कुछ लोगों से मेरा विवाद हुआ था, मुझे शक है कि उन्हीं लोगों ने मेरे ऑटो पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया होगा।
मैं रात 10 बजे वहां आटो खड़ी करने आया तो चौकी में कोई पुलिस के जवान मौजूद नहीं थे। अब सवाल यह है कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए कोतवाली औराई से चार किमी दूर खोली गई चौकी का औचित्य क्या है। स्थानीय लोगों ने भी स्वीकार किया कि पुलिस चौकी कब खुलेगी कब बंद होगी, कुछ कहा नहीं जा सकता है। पीड़ित ने बताया कि 112 नंबर को सूचना दी गई, पुलिस आई जांच कर चली गई।