भदोही समाचार: मुंबई टीम ने कस्तूरबा विद्यालयों की हकीकत देखी

Spread the love

ज्ञानपुर। गोयनका एजुकेशन ट्रस्ट की टीम ने सोमवार को जिले में पहुंचकर शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग देने का कार्य किया। उन्होंने डीएम विशाल सिंह और बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह के साथ मिलकर तीन कस्तूरबा विद्यालयों का दौरा किया और उनकी व्यवस्था देखी।

टीम ने स्कूल में बालिकाओं को मिलने वाली सुविधाओं और जरूरतों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की। इसमें भोजन, दैनिक सामग्री, स्टेशनरी, और शैक्षिक गुणवत्ता के अतिरिक्त, आधुनिक समय में बच्चों को और क्या सुविधाएं दी जानी चाहिए, इस पर टीम ने प्रस्ताव रखा। टीम ने सबसे पहले डीघ कस्तूरबा विद्यालय का दौरा किया, जहां उन्होंने बच्चों से मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता की जाँच की। टीम के साथ ही, जिला शिक्षा अधिकारी भी व्यवस्था से काफी संतुष्ट हुए। इसके बाद, ज्ञानपुर और सुरियावां में भी टीम ने स्थानीय व्यवस्था की समीक्षा की। जिला शिक्षा अधिकारी ने ट्रस्ट से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं के लिए सहयोग का प्रस्ताव किया, साथ ही बालिकाओं के कौशल विकास के लिए भी समर्थन मांगा। इस पर संस्था ने सहमति जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.