भदोही समाचार: हाईवे के काम में आई तेजी, टूटा 50 साल पुराना पुल

Spread the love

चौरी। वाराणसी से मछलीशहर के लिए बन रहे नेशनल हाईवे के निर्माण में तेजी आ गई है। कार्यदायी संस्था सड़क बनाने से पहले नाली और पुलिया का निर्माण काय प्राथमिकता से करा रही है। वहीं, अब 5 दशक पुराने मोरवा पुल को तोड़ने का काम शुरू हो चूका है। यहां पर नया पुल बनाया जाएगा। 

वाराणसी से मछलीशहर तक बनने वाले 83 किमी लंबे हाईवे का लगभग 35 किमी दायरा जिले की सीमा से होकर गुजरेगा। जिले में चौरी, भदोही, मोढ़, सुरियावां और दुर्गागंज होते हुए जंघई से होकर हाईवे जाएगा। कार्यदायी संस्था सड़क बनाने से पहले जल निकासी की व्यवस्था को दुरूस्त करने में लग गया है। 

सड़क के किनारे नाली के निर्माण के साथ – साथ पुराने पुल एवं पुलिया को भी तोड़ कर उनकी जगह नया निर्माण किया जा रहा है। जिससे भविष्य में कोई दिक्कत न हो सके। मोरवा नदी पर 5 दशक पूर्व बने पुल पर आवागमन तो कई साल से बंद है, लेकिन अब उसकी जगह पर  नया पुल बनाया जाएगा। चौरी बाजार के व्यापारी एवं समाजसेवी गंगा साव ने उक्त पुल का निर्माण कराया था। चौरी बाजार के बृजराज दुबे, आत्माराम दुबे ने बताया कि बारिश के समय लोग नाव से नदी को पार करते थे, जिसको देखते हुए गंगा साव ने इस पुल का निर्माण कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.