ज्ञानपुर। वाराणसी-प्रयागराज के बीच के रास्ते पर नालियों की भरमार शिकायत मिलते ही हाईवे चीफ इंजीनियर आशुतोष पांडेय ने सोमवार को निरीक्षण किया। उन्होंने एक टीम को तैनात करके नालियों की सफाई करवाई। उन्होंने बताया कि कचरा डंप करने के कारण नालियां जाम हो रही हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी-प्रयागराज हाईवे की नालियों में जाम की शिकायतें बार-बार आती रहती हैं। बहुत से स्थानों पर जैसे कि औराई, माधोसिंह, जंगीगंज, गिराई, घोसिया आदि, हाईवे की नालियों में जाम रहता है। नालियों में जाम होने के कारण उनका गंदा पानी सर्विसलेन पर बह जाता है, जिससे करोड़ों की सर्विसलेन को नुकसान होता है, और इसके अलावा, ओवरफ्लो नालियाँ आम लोगों के लिए भी समस्या बन जाती हैं। अमर उजाला ने सोमवार को इस विषय पर एक खबर छापी, जिसका शीर्षक था “हाईवे का नाला ओवरफ्लो, भर गया सर्विसलेन पर पानी, चलना दुश्वार”। इस खबर का असर होते ही, हाईवे के चीफ इंजीनियर आशुतोष पांडेय ने सोमवार को स्वयं मोर्चा संभाला।
उन्होंने सीनियर इंजीनियर विपुल चौहान के साथ हाईवे पर जगह-जगह जाम नालियों का निरीक्षण किया एवं तत्काल साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्था ने ट्रैक्टर और जेसीबी लगाकर औराई, जंगीगंज समेत अन्य जगहों पर नाले की साफ-सफाई करवाई। हाईवे चीफ इंजीनियर आशुतोष पांडेय ने बताया कि नाला जाम होने का कारण नाले में अनाश्यक और लापरवाह तरीके से कचरा डंप करना है। इसको लेकर स्थानीय लोगों से बात भी की गई है। इसके समाधान के ठोस उपाय किए जाएंगे।