भदोही समाचार: बैंकों के साथ भीड़भाड़ वाले जगहों पर चला चेकिंग अभियान

Spread the love

लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। बुधवार को जिले की विभिन्न थानों की पुलिस ने बैंकों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले जगहों पर चेकिंग अभियान चलाई। टीम ने बैंकों व उसके आसपास सघन जांच करते हुए बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था की जाँच की। बैंकों व ग्राहक सेवा केंद्रों के आसपास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की। 

चेकिंग के दौरान बैंकों में लगे अलार्म व सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। इसके अलावा शाखा प्रबंधक से बात कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई है। इसके अलावा पुलिस टीम ने प्रमुख प्वाइंटों पर संदिग्धों को चिह्नित करते हुए बैरियर लगाकर संदिग्ध बाइक सवारों व वाहनों को चेकिंग किया। लगभग दो दर्जन से अधिक वाहनों वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर संबंधित के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। वहीं बिना नंबर व गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों की जांच की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.