गोपीगंज। कोतवाली के पूरे टीका गांव की साधना बिंद का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला था। इस मामले में उसकी मां इनरावती देवी ने भगतपट्टी निवासी धीरज बिंद के खिलाफ आत्म हत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
साधना का शव 24 मार्च को दिन में लगभग एक बजे कमरे में दुपट्टा के सहारे फांसी पर लटकता हुआ मिला था। उसकी मां ने भगत पट्टी निवासी धीरज बिंद पर बेटी को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। उसके वाट्सएप व काॅल डिटेल को देखने पर पता चला कि साधना रिश्तेदारी के युवक धीरज बिंद से बात करती थी। मां ने तहरीर में आरोप लगाया कि वह बेटी को प्रताड़ित करता था, जिससे पीड़ित होकर उसने आत्महत्या कर ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।