भदोही समाचार: पहले दिन हुआ एक मरीज एक्सरे

Spread the love

ज्ञानपुर। सरपतहां स्थित सौ शैय्या अस्पताल का मंगलवार को जिलाधिकारी विशाल सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने डिजिटल एक्स-रे का फीता काटकर शुभारंभ किया। पहले दिन एक मरीज का एक्स-रे किया गया। अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ मरीजों को देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी डायलिसिस यूनिट भी पहुंचे। मरीजों से बातचीत कर जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने सौ शैय्या के अर्धनिर्मित भवन को जल्द पूरा कराने की बात कही। मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को मद्देनजर रखते हुए हिदायत दी। उन्होंने अस्पताल की बर्न यूनिट समेत अन्य वार्डों में सुविधाओं की कमी पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि अस्पताल में जो भी संसाधन हों, उसका उपयोग किया जाना चाहिए। अगर कहीं कुछ कमी है तो दूर कराने का प्रयास करें।

सीएमओ डॉ. एसके चक ने कहा कि एक महीने के अंदर अल्ट्रासाउंड मशीन को इंस्टालमेंट कराए जाने का प्रयास है। सीएएमस डॉ. सुनील कुमार पासवान ने अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। कहा कि जिला चिकित्सालय के मरीजों का भी सौ शैय्या अस्पताल के पर्ची पर एक्स-रे किया जाएगा। इस मौके पर डाॅ. सुशील सिंह, डॉ. विवेक पांडेय, डॉ. रवि, विक्रांत यादव, आलोक पांडेय, रमेश सोनकर, जावेद, ओपी, कृष्णा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.