गोपीगंज। सोनखरी जोगिनका मार्ग पर बुधवार को स्कूल से बच्चों को घर पहुंचाने जा रह एक ऑटो अचानक से पलट गया। जिस दुर्घटना में 8 बच्चे घायल हो गए। बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा दिया गया।
बुधवार को फूल बाग स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को दोपहर में छुट्टी होने के पश्चात ऑटो चालक उन्हें घर छोड़ने ले जा रहा था। सोनखरी जोगिनका मार्ग पर अचानक संतुलन बिगड़ जाने पर ऑटो पलट गया। बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और बच्चों को ऑटो से बाहर निकाला। घटना की सूचना स्कूल प्रबंधक को दे दी गई। मौके पर पहुंचे स्कूल प्रबंधक ने बच्चों को विद्यालय में ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। विद्यालय पहुंचे परिजन बच्चों को घर ले कर गए।
ऑटो चालक सवारियों के साथ-साथ विद्यालय के बच्चों को भी आटो में ठूंसकर बैठाते हैं। ज्ञानपुर, भदोही, गोपीगंज, चौरी, घोसिया, सुरियावां, अभोली, दुर्गागंज, जंगीगंज सहित विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों स्कूल संचालित है। जहां निजी वाहन स्वामी से लेकर सवारी गाड़ी तक संचालक बच्चों को ठूंस-ठूंस कर भरते रहते हैं। इन वाहन चालकों पर समय रहते यदि लगाम नहीं लगाया गया तो किसी दिन बहुत बड़ा हादसा हो सकता है।