गोपीगंज। वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के लालानगर टोल प्लाजा पर अक्सर चालकों और टोलकर्मियों के बीच विवाद होता है। इस बारहवें रविवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां टोलकर्मियों ने एक चालक के साथ अभद्रता की। इस घटना के पश्चात तीन टोलकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह अफ़सोसनाक है कि टोल प्लाजा पर ऐसी घटनाएँ हो रही हैं। टोलकर्मी जिस प्रकार दिन-रात चालकों के साथ अभद्रता करते रहते हैं, वह बिल्कुल नापसंदीदा है। शनिवार को भी ऐसा ही मामला सामने आया, जब टोलकर्मियों ने वाराणसी से प्रयागराज जा रहे चालक से अभद्रता की। चालक ने तुरंत इस मामले की शिकायत गोपीगंज कोतवाली में की।
इसके बाद प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने मामले की जाँच करने के लिए मौके पर पहुंचे और टोलकर्मी योगेश्वर त्रिपाठी, एपीएम, टीसी राजेश सिंह परिहार और प्रिंस सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन तीनों टोलकर्मियों का शांति भंग में चालान कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक चालक से अभद्रता के मामले में कार्रवाई की गई है। वाहन चालक राम कुमार ने बताया कि वह अक्सर लालानगर से आता जाता है। कई बार टोल पर जाम लगा रहता है। इस मुद्दे को लेकर जब टोल कर्मियों से बातचीत की जाती है, तो वे अभद्रता करना शुरू कर देते हैं। कई बार ऐसा हुआ है।