भदोही समाचार: बीडीओ समेत 14 कर्मचारी गायब

Spread the love

औराई। SDM आकाश कुमार ने गुरुवार को ब्लॉक का निरीक्षण किया। बीडीओ समेत 14 कर्मचारी अनुपस्थित नजर आएं। जिस पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम ने भविष्य में ऐसा न होने की हिदायत दी। मनरेगा की फाइलों को ब्लॉक स्तर से नहीं दी गई। जिस पर एसडीएम ने डीएम से लिखित शिकायत की बात कही।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से अब गांव में बेसिक, खाद्य, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, खेल आदि विभाग के काम कराए जा रहे हैं। जिसमें कच्चा एवं पक्का काम शामिल है। मनरेगा के तहत कराए जाने वाले कार्यों में जमकर नियमों की अनदेखी की जा रही है। ब्लॉक के 50 से 60 गांवों में लेबर खर्च कम दिखाया गया है। इसकी पोल एसडीएम के निरीक्षण करने से खुली। 

गुरुवार को उप जिला अधिकारी आकाश कुमार सुबह 10:30 बजे औराई ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। उस दौरान बीडीओ नवीन गुप्ता सहित 14 कर्मचारी अनुपस्थित नजर आएं, जिस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए फटकार लगाई। कुछ देर इंतजार के बाद जब खंड विकास अधिकारी पहुंचे तो उप जिलाधिकारी ने मनरेगा के तहत गांवों में कराए जाने वाले कार्यों को देखना चाहा, जिस पर आनाकानी करते हुए फाइल उपस्थित नहीं की गई। एसडीएम ने कहा कि मनरेगा में व्यापक धांधली की शिकायतें मिली हैं। कहा कि फाइल न देने की बात डीएम तक पहुंचाई जाएगी। बीडीओ नवीन कुमार गुप्ता कुछ कहने से बचते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.