भदोही समाचार: 430 कर्मियों का रोका 12 दिन का वेतन

Spread the love

जिले में चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान की खराब प्रगति के कारण सीएमओ डॉ. एसके चक ने सख्त रूख अपनाया है। अभियान में लापरवाही बरतने वाले 430 स्वास्थ्यकर्मियों के 12 दिन का वेतन रोक दिया गया है। सीएमओ ने यह कार्रवाई जिलाधिकारी विशाल सिंह की समीक्षा बैठक में खराब रिपोर्ट मिलने पर की है।

जिले में 1 अप्रैल से संचारी रोग नियंत्रण अभियान को चलाया जा रहा है। जिसमें आशा संगिनी, पर्यवेक्षक, एएनएम, सीएचओ, चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आदि की जिम्मेदारी तय की गई है। 

बीते दिनों जिलाधिकारी ने अभियान में लापरवाही न बरते जाने के निर्देश दिए है। इसके बाद भी आशाओं समेत स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं किया गया। आशाकर्मियों को घर -घर जाकर संदेश देना था, लेकिन शासन से जारी रिपोर्ट के अनुसार संदेश देने के मामले में जिले का सूबे में 53वां स्थान आया। 

इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताया। जिसके बाद सीएमओ डॉ. एसके चक ने 72 आशा कार्यकर्ताओं, 30 पर्यवेक्षक, 206 एएनएम, 110 सीएचओ, 6 चिकित्सा अधीक्षक और 6 अपर मुख्य चिकित्साधिकारी का 12 दिन का वेतन रोक दिया। चेताया कि अगर कार्य में लापरवाही बरती गई तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.