भदोही: चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट

Spread the love

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर इलाके में तंत्र-मंत्र के काम को लेकर हुए विवाद में एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने अपने चचेरे दिव्यांग भाई की हत्या कर दी। 

पुलिस ने उसपर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रविवार को ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के भडकी गांव में शनिवार दोपहर दिव्यांग इंद्रजीत पाठक (62) अपने घर के बाहर एक हैंडपंप पर नहा रहा था उसी दौरान उसके चचेरे भाई महेंद्र नाथ पाठक ने चारपाई की एक मोटी लकड़ी से इंद्रजीत के सिर पर जोरदार वार कर दिया।

पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि इंद्रजीत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से रविवार को उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, रविवार को इलाज के दौरान ही उसने अपना दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी पाठक भदोही जिला कलक्ट्रेट में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका चचेरा भाई इंद्रजीत तंत्र -मंत्र का काम करता था, उसने इंद्रजीत पाठक को इस काम को बंद करने के लिए कहा मगर उसने नहीं सुना।

पुलिस के मुताबिक पाठक का आरोप है कि इंद्रजीत ने उसके बेटे पर तंत्र-मंत्र किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी, तभी से वह उसकी हत्या करने की फिराक में था। पुलिस ने कहा शनिवार को भी तंत्र-मंत्र बंद करने की बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, इसके बाद गुस्से में आकर उसने इंद्रजीत पर ताबड़तोड़ प्रहार किया। जिसके परिणामस्वरूप उसकी मौत हो गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.