सोनभद्र। भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की निगाही परियोजना में हितग्राही संवाद का आयोजन किया गया। संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जिला पंचायत, सिंगरौली) गजेन्द्र सिंह नागेश उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाप्रबंधक निगाही श्री हरीश दुहन ने कहा कि एनसीएल भू-विस्थापितों एवं स्थानीय युवकों को रोजगारपरक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी युवाओं के कौशल विकास के साथ ही उन्हें रोज़गार अर्जन के बेहतर अवसर प्राप्त होते हैं। साथ ही उन्होंने इस कार्य में जिला प्रशासन के सदैव सहयोग को सराहनीय बताते हुए आभार भी प्रकट किया।
हितग्राही संवाद के दौरान निगाही क्षेत्र के परियोजना प्रभावित युवाओं के साथ रोज़गार, कौशल विकास एवं उन्नयन, सड़क सुरक्षा इत्यादि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर कार्यालय अधिकारी (जिला परिवहन), स्किल काउंसिल फॉर माइनिंग सेक्टर के पदाधिकारी एवं स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) निगाही विवेक कुमार भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि एनसीएल निगाही द्वारा आस पास के युवाओं के समग्र विकास हेतु समय-समय पर ऐसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।