वोटर हेल्प लाइन के माध्यम से बनो मतदाता, ऑन लाइन ऑफ लाइन का हुआ आयोजन

Spread the love

चन्दौली / पंचफेड़वा एसआरवीएस स्कूल,डीडीयू में ज़िला निर्वाचन अधिकारी/ज़िला अधिकारी  निखिल टी.फुंडे (आईएएस)चंदौली के निर्देशानुसार मुगलसराय उप.ज़िला अधिकारी /सहायक निर्वाचक रजिस्ट्री करण अधिकारी  विराग पाण्डेय जी के निर्देशन में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में चार कॉलेजों में पंजीकरण का कार्य कराया जा रहा है जिसमें एंबीशन स्कूल आफ टेक्नोलॉजी पड़ाव ,लाल बहादुर स्नाकोत्तर महाविद्यालय नियमताबाद, एसआरबीएस कॉलेज पंचफेड़वा,मुगलसराय में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे आगामी एक जनवरी 2024को जिनका उम्र 18वर्ष पूर्ण हो रहा हैं या हो गया है। अपना ऑन लाइन और ऑफ लाइन वोटर हेल्प लाइन ऐप डाउनलोड करा कर बच्चों का पंजीकरण कराया गया। साथ ही फॉर्म संख्या 6का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में लेखपाल और बीएलओ द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं का सहयोग करते हुऐ सैकड़ों बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया गया। इस अवसर पर सचिन कुमार सिंह स्वीप नोडल प्रभारी एडूलीडर ग्रुप चन्दौली द्वारा बच्चों को वोटर हेल्प लाईन की जानकारी दी, संजय शर्मा स्वीप सहयोगी, विपुल कुमार सिंह लेख पाल,  डा.वसुन्धरा चरण (प्रचार्या) अशोक कुमार सिंह सेक्रेटरी इत्यादि सहित अनीता, सुगवंती, गिरजा देवी, तारा, जय प्रकाश सुपर वाइस व  बीएलओ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार सिंह द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.