शनिवार से शुरू होगा बेचूबीर का मेला तैयारियां जोरों पर 

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर/ शनिवार से शुरू होने वाले बेचू बीर के अंतर प्रांतीय मेले की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है मेले में दुकानदार एवं स्थानीय लोग पहुंचने लगे हैं  वहीं भकसी नदी एवं पड़पड़ नदी पर जहां श्रद्धालु स्नान कर बेचू वीर बाबा का दर्शन करने के लिए जाते हैं वहां पर भी सुरक्षा एवं प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है । स्थानीय थाना क्षेत्र के जंगल महाल ग्राम पंचायत में स्थित बरही गांव में लगने वाले बेचूवीर के इस अंतर प्रांतीय मेले का सुभारम्भ शनिवार से  हो जाएगा । इस मेले में भूत प्रेत से छुटकारा पाने एवं पुत्र प्राप्ति की इच्छा को लेकर हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आते हैं और बेचू बीर बाबा का दर्शन पूजन कर अपनी सूनी गोद भरने की मन्नत मांगने आते हैं । जिसको भूत प्रेत से परेशानी है वह भी बाबा के धाम में दर्शन पूजन कर अपने कष्ट से छुटकारा पाने की कोशिश करता है ।

 अहरौरा से लगभग 14 किलोमीटर पश्चिम तरफ स्थित बरही गांव में लगने वाले इस मेले में दूर-दूर से दुकानदार एवं अन्य लोग भी आते हैं मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन कई दिनों पूर्व से ही सतर्क है । थाना प्रभारी अपने टीम के साथ मेले का चक्रमण करते रहते है संबंधित लोगों को पहले ही आवश्यक दिशा निर्देश दे चुके हैं । वही प्रशासनिक तैयारी भी पूर्ण  कर ली गई है शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह मेला स्थल पर पहुंच कर व्यवस्थाओं की जानकारी लिया और मेले में तैनात सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.