बेचू वीर मेला 21 नवंबर से: व्यवस्थाओं के लिए व्यवस्थापक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Spread the love

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बरही गांव में भूत प्रेत निवारण एव पुत्र प्राप्ति की कामना को लेकर लगता है बेचू वीर का ऐतिहासिक तीन दिवसीय मेला

अहरौरा, मिर्जापुर/ बेचूवीर का ऐतिहासिक तीन दिवसीय मेला 21 नवंबर से जंगल महल ग्राम पंचायत के बरही गांव में स्थित बेचू वीर की ऐतिहासिक चौरी पर लगेगा ।

इस तीन दिवसीय मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए  बेचूबीर चौरी के व्यवस्थापक रोशन लाल यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मेला स्थल पर पुजारी एव परिजनों की सुरक्षा किए जाने सहित मेले में प्रकाश, पेयजल, चिकित्सा, सफाई की व्यवस्था कराए जाने की मांग किया है । रोशन लाल यादव ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि मिर्जापुर जनपद के राजगढ़ विकासखंड में स्थित जंगल महल के बरही गांव में बेचू वीर की ऐतिहासिक चौरी  स्थित है जहां लगभग 300 वर्षों से बेचू वीर का विशाल मेला लगता है मेले में तीन दिनों तक भारी भीड़ होती है ।

इस वर्ष यह मेला 21 नवंबर से लेकर 23 नवंबर तक चलेगा

रोशन लाल यादव ने अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों को पत्र की पत्र लिपि देते हुए लिखा है कि बेचू वीर का ऐतिहासिक मेला कार्तिक अष्टमी से लेकर एकादशी की भर तक चलता है जिसमें भारी संख्या में लोग आते हैं ।

बता दें कि बेचू बीर के इस ऐतिहासिक मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग प्रेत बाधा से मुक्ति एवं पुत्र प्राप्ति की कामना को लेकर आते हैं और बेचू वीर बाबा की चौरी पर माथा टेकर अपनी कामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं । बेचू वीर का यह स्थान चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा होने के कारण नक्सली प्रभावित एवं काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है ।

वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर स्थित अहरौरा से लगभग 15 किलोमीटर पश्चिम की तरफ स्थित जंगल महाल के बरही गांव में लगने वाले इस मेले में प्रकाश पेयजल चिकित्सा तथा सफाई की समूचित व्यवस्था के लिए प्रशासनिक तैयारी मेला शुरू होने से पूर्व ही होने लगती है । बेचू वीर के वंशज एव व्यवस्थापक रोशन लाल यादव ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बेचू बीर से संबंधित आयोजन की जानकारी देते हुए प्रकाश ,पेयजल, चिकित्सा ,सफाई सहित बेचूबीर के पुजारी एव वंशज बृजभूषण यादव सहित उनके परिवार के सुरक्षा की मांग किया है ।

राज्य मंत्री संजीव गोड ने भी लिखा जिलाधिकारी को पत्र

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री समाज कल्याण अनुसूचित जाति जनजाति  संजीव कुमार गौड़ ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बेचूबीर मेला को सकुशल संपन्न कराने एवं मेले में प्रकाश पेयजल चिकित्सा सफाई सहित पुजारी बृजभूषण यादव एवं उनके परिजनों की सुरक्षा किए जाने को कहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.