बेचू बीर मेला शुरु पहुंचने लगे श्रद्धालु

Spread the love

बेचू वीर एवं बरहिया माई की चौरी पर माथा टेक लोग अपने मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए कर रहे प्रार्थना

अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के बरही गांव में लगने वाला अंतर प्रांतीय बेचू बीर मेला मंगलवार से शुरू हो गया मेला स्थल पर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बेचू बीर एव बरहिया की चौरी पर माथा टेक कर भूत प्रेत से छुटकारा एवं पुत्र प्राप्ति की कामना की ।वही जो महिलाएं भूत प्रेत से पीड़ित थी वह चौरी के सामने खेलती हबुआती नजर आई ।

जंगल महाल ग्राम पंचायत के बरही गांव में लगने वाले तीन दिवसीय विशाल अंतरप्रांतीय इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आते हैं और बेचू बीर  एवं बरहिया माई की चौरी पर माथा टेक उनसे मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं ।

पुरुषों एव महिलाओं के लिए अलग-अलग  लाइन की व्यवस्था

भू वीर बाबा का दर्शन करने के लिए चोरी के सामने पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइन लगाई गई है ताकि लोगों को बिच्छू की चोरी पर जाकर अपना चढ़ावा चढ़ाने में माथा देखने में आसानी हो ।

समूह में खेलती हबूआती नजर आई महिलाएं

चौरी के सामने दर्जनों के समूह में महिलाएं खेलती हबूआती नजर आई स्थानीय लोगों ने बताया कि जिन महिलाओं के ऊपर प्रेत बाधा का असर होता है वह महिलाएं बेचूबीर चौरी के सामने आते ही खेलने हबूआने लगती है ।

खुले में लोग शौच करने को हो रहे  मजबूर

लाखों के भीड़ वाले बेचूबीर के इस मेले में अस्थाई शौचायलयों की व्यवस्था न किए जाने के कारण लोग खुले में शौच करने को बाध्य हो रहे हैं ।

यही कारण है कि मेले में गंदगी और अधिक बढ़ती जा रही है ।भीड़ इतनी अधिक है कि चाह कर भी मेले में साफ सफाई की व्यवस्था नहीं की जा सकती है ।

प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त एवं दुरुस्त नजर आई

बेचूबीर मेले के पहले दिन प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त एवं दुरुस्त नजर आई । भारी संख्या में पुलिस फोर्स मेले में चक्रमण करती दिखाई पडी । उसके साथ ही उप जिलाधिकारी चुनार चंद्रभान सिंह ,नायक तहसीलदार संजय सिंह , क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अनिल कुमार पांडे, थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा, सहित मोती सिंह, ट्रैफिक पुलिस, महिला कांस्टेबल मौजूद रही ।

 पुजारी से आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक दिखे श्रद्धालु

बेचू बीर मेले में आने हर श्रद्धालु जो अपनी मनोकामनाओं के लिए आया है वह बेचूबीर बाबा के पुजारी बृजभूषण यादव से आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक दिखाई पड़ा और लोग काफी संख्या में इकट्ठा होकर पुजारी से आशीर्वाद लेते हुए अपनी समस्याओं के विषय में पूछताछ करते नजर आए ।जिला पंचायत के अवैध वसूली को पुलिस ने हटवाया कहां मेले के नजदीक करें वसूली जिला पंचायत के नाम पर ममनिया मोड़ के पास ही की जा रही वसूली को पुलिस ने हटवा दिया और कहा कि मेले के पास पार्किंग बना कर वहां वसूली करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.