सोनभद्र। बीते दिनों पूर्व जिला अस्पताल परिसर में दवा इलाज करने गए क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिवार के साथ जिला अस्पताल चिकित्सक व स्टाफ द्वारा किए गए दुव्र्यवहार के खिलाफ सोमवार को बीडीसी संघ प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर मामले में संबंधित दोषी चिकित्सक व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
क्षेत्र पंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला ने बताया कि हमारे क्षेत्र पंचायत सदस्य राम भरोसे मुसहर व उनकी पत्नी के साथ चिकित्सक व कर्मचारियों द्वारा किये गये दुव्र्यवहार के खिलाफ पुलिस क्यों नहीं मामला दर्ज कर रही है। यह बात बहुत गंभीर है। जिसको लेकर सोमवार को प्रतिनिधि मण्डल द्वारा डीएम को ज्ञापन देकर मामले में संज्ञान लेने की अपील किया गया। सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत द्वारा भी उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को संबंधित थाना प्रभारी से वार्ता करते हुए पीड़ित को समर्थन दिया। सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने बताया कि हमारे क्षेत्र पंचायत सदस्य व उनके परिवार के साथ हुए दुव्र्यवहार के खिलाफ हम साथ हैं। दोषी चिकित्सक व स्टाफ के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए।
पीड़ित क्षेत्र पंचायत सदस्य राम भरोसे मुसहर ने बताया की उसकी पत्नी की अचानक तबियत खराब हो गयी थी, जिसके दवा ईलाज हेतु वह उसे जिला चिकित्सालय लोढ़ी में भर्ती कराया। घटना बीते 07जून,2024 की बताया। कहा कि पत्नी का चिकित्सालय प्रपत्र (बी०एस०टी०) नहीं मिल पा रहा था। जिसके कारण उसकी पत्नी की दवा ईलाज आदि में काफी बिलम्ब हो रहा था। इस बावत पीड़ित ने पत्नी के दवा-ईलाज हेतु ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से काफी अनुनय-विनय किया। बावजूद इसके सम्बन्धित चिकित्सक द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया। इस उपेक्षात्मक रवैये से मैं काफी क्षुब्ध हो गया और उक्त चिकित्सक को दबाव देकर अपनी पत्नी का दवा ईलाज करने को कहा। इस पर चिकित्सक आग-बबूला हो गये और जाति सूचक शब्दो के साथ गालियां देने लगे। तुमको अच्छा ईलाज चाहिए था तो प्राइवेट अस्पताल में जाते यहां ऐसा ही होता है। पीड़त ने उक्त चिकित्सक से गालियां न देने को कहा इस पर उक्त चिकित्सक ने मारते-पीटते हुए जनरल वार्ड से इमरजेंसी वार्ड तक ले गये और अस्पताल के अन्य चिकित्साकर्मी भी मारने-पीटने लगे। ऐसी दशा में मेडिकल मुआयना कराते हुए प्रकरण में आवश्यक कानून कार्यवाही किया जाना आवश्यक एवं न्यायसंगत है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला, बीरबल मौर्य, संतोष मौर्य ,चंद्रभान सिंह, रामसेवक पटेल, राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष बर्मा प्रसाद, मंगल सिंह पटेल, अवधेश चैबे, मुलायम सिंह यादव, विक्रम सिंह, नगीना सिंह, राजेश गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, बाबुंदर कोल ,राकेश गोड,बीडीसी संघ के जिला अध्यक्ष सरताज अहमद, राजू शर्मा, कृपा शंकर आदि मौजूद रहे।