धनबाद। कंपनी में कार्यरत 12वीं पास या उच्च शैक्षिक योग्यता धारक कामगारों; विशेष रूप से कैट-1 जनरल मजदूर के पद पर कार्यरत सैकड़ों कार्मिकों को बेहतर कैरियर अवसर उपलब्ध कराने और शैक्षिक योग्यता के अनुसार श्रमशक्ति के समुचित उपयोग को ध्यान में रखते हुए बीसीसीएल एक विशेष पहल कर रहा है। इसके लिए कंपनी में कार्यरत उच्च शैक्षिक योग्यता वाले लगभग 300 सामान्य मजदूर आज दिनांक 09 दिसंबर 2023 को बीसीसीएल के कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन में मे जुटेंगे। इन्हें कंपनी के सीएमडी श्री समीरन दत्ता स्वयं अभिप्रेरित एवं मोटीवेट करेंगे। इस अवसर बीसीसीएल के सभी निदेशक यथा; निदेश तकनीकी संचालन श्री उदय अनंत कावले, निदेशक (कार्मिक) श्री मुरली कृष्ण रमैय्या, निदेशक (वित्त) श्री राकेश कुमार सहाय एवं निदेशक तकनीकी (योज. एवं परि.) श्री संजय कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही कंपनी के कार्मिक विभाग के सभी महाप्रबंधक एवं उच्च अधिकारियों के अलावा मानव संसाधन विकास विभाग के अधिकारी भी कार्मचारियों का मार्गदर्शन करने और उनकी जिज्ञासाओं का निदान करने के लिए उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान उपस्थित कार्मिकों को खान सुरक्षा महानिदेशालय निर्धारित तथा अन्य तकनीकी आवश्यकताओं एवं दिशानिर्देशों के अनुसार उचित तकनीकी योग्यता अर्जित करने के लिए अभिप्रेरित किया जाएगा। इससे कंपनी में पढ़े-लिखे उच्च योग्यताधारी सामान्य मजदूरों को उचित कैरियर विकास के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे और वे जरूरी शैक्षिक योग्यता अर्जित करके माइनिंग सरदार, औवरमैन, सर्वेयर और विद्युत पर्यवेक्षक जैसे वैधानिक पदों पर नियुक्त हो सकेंगे। कार्मिकों को जरूरी तकनीकी योग्यता अर्जित करने के लिए कंपनी के मानव संसाधन विकास द्वारा प्रशिक्षित भी किया जाएगा ताकि वे डीजीएमएस द्वारा निर्धारित परीक्षाएं उत्तीर्ण कर सकें। इससे कंपनी के श्रमशक्ति का बेहतर उपयोग करने में भी मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि अपनी उपलब्ध श्रमशक्ति का समुचित उपयोग करने तथा मौजूदा कार्मिकों को बेहतर कैरियर विकास के अवसर उपलब्ध कराने के लिए संपूर्ण कोल इंडिया में बीसीसीएल की एक विशेष पहल है। इस अवसर पर कर्मियों को विभिन्न नियमों एवं प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी। उन्हें डिजिटल संसाधनों से विकास का मार्ग दिखाया जाएगा और शैक्षणिक योग्यता का मूल्य-वर्धन करते हुए कैरियर के लिए उपयोगी शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में आने वाले मानसिक अवरोधो तथा संदेहों का निवारण करने के लिए एक सशक्त मंच उपलब्ध कराया जाएगा। भविष्य में बीसीसीएल में इस तरह के अन्य मोटीवेशनल सत्रों का भी आयोजन किया जाएगा।