धनबाद।कोयला मंत्रालय के मार्गदर्शन में बीसीसीएल के सतर्कता विभाग ने बीसीसीएल की खदानों में एक विशेष निरीक्षण अभियान चलाया है, जिसका मुख्य उद्देश्य खदान क्षेत्र में अनधिकृत प्रवेश और निकास पर अंकुश लगाना है।
यह विशेष निरीक्षण अभियान पिछले तीन दिनों से जारी है और अब तक बीसीसीएल की 06 खदानों का निरीक्षण किया जा चुका है, जिनमें ब्लॉक- II ओसीपी, एएमपी कोलियरी, एकेडब्ल्यूएमसी कोलियरी, मुदीडीह कोलियरी, निचितपुर कोलियरी और एनजीकेएसी कोलियरी शामिल हैं। इस अभियान के दौरान अनधिकृत प्रवेश और निकास का आकलन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में बीसीसीएल की और भी खदानों का निरीक्षण किया जाएगा, ताकि खदान क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी भी प्रकार की अनधिकृत गतिविधियों को रोका जा सके। सतर्कता विभाग द्वारा सीआईएसएफ के सहयोग से चलाए जा रहे इस विशेष निरीक्षण अभियान के परिणामस्वरूप बीसीसीएल की खदानों में सुरक्षा मानकों को और भी सुदृढ़ किया जा रहा है।