धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर कोयला नगर स्थित उनकी मूर्ति पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता, निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय और धनबाद विधान सभा क्षेत्र के विधायक राज सिन्हा और अन्य गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर रामकृष्ण वेल्लूर से पधारे स्वामी रामतत्त्वानंद जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कंपनी के सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि स्वामी विविकेनंद हम सब कि लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने दुनिया को भारत की आध्यात्मिक शक्ति से परिचित कराते हुए देश को गौरवान्वित किया था। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड हमेशा से ही सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्ध रहा है। आज का यह आयोजन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। युवा दिवस के अवसर पर बीसीसीएल द्वरा युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों द्वारा कोयला नगर में प्रभात फेरी निकाली गयी। कंपनी द्वारा इस समारोह का आयोजन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में किया गया। इस अवसर पर धनबाद स्थित 15 स्कूलों के 150 बच्चों के लिए बहुविकल्पीय पश्नावली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता समेत कुल 6 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
समारोह के उद्घाटन सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी रामतत्त्वानंद जी महाराज ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए बहुत अनुकरणीय है। सभी बच्चे उनके बताए गए आदर्शों और उनके मार्ग पर चलें और राष्ट्र निर्माण में सहयोग दें। महाप्रबंधक (कार्मिक एवं, औ. सं.) कुमार मनोज ने कहा कि आज की प्रतियोगिताएं न केवल प्रतिभागियों के ज्ञान और कौशल को परखेंगी, बल्कि उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को भी जागृत करेंगी।
सभी प्रतियोगिताओं के संपन्न होने के बाद पुरस्कार वितरण सत्र आयोजित कर 28 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को इस अवसर पर एक स्मृति चिह्न भेंट किया गया। इस अवसर पर सिंफर के पूर्व निदेशक डॉ अमलेंदु सिन्हा, बीसीसीएल प्रशासन विभाग के प्रमुख सुरेंद्र भूषण, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग महाप्रबंधक के के करण, जनसंपर्क अधिकारी उदयवीर सिंह, बिकेश कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार सिंह प्रबंधक राजभाषा द्वारा किया गया।