धनबाद। केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा निर्देशित निवारक सतर्कता तीन माह का जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26.08.2024 को सिजुआ क्षेत्र के द्वारा बालिका उच्च विद्यालय, मुदीडीह में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने बढ-चढकर भाग लिया एवं स्वास्थ्य एवं प्रदूषण के थीम पर सुंदर एवं संदेशप्रद चित्रों को कागजों पर उकेर डाला।
इस अवसर पर सिजुआ क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, चंदन कुमार श्रीवास्तव के साथ- साथ अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही। बालिका उच्च विद्यालय, मुदीडीह के प्रांगण में हो रहे इस प्रतियोगिता में विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज की।