बीसीसीएल द्वारा “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” विषय पर प्रेरक सेमिनार का आयोजन

Spread the love

धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने आज कोयला नगर सामुदायिक भवन में परियोजना विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के लिए “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” विषय पर एक मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक)  मुरलीकृष्ण रमैय्या ने विशेष व्याख्यान देते हुए बच्चों को जीवन में सफल होने के महत्वपूर्ण गुर सिखाए। 

अपने प्रेरक संबोधन में  रमैय्या ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से छात्रों को आदर्श जीवन शैली अपनाने और सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि जीवन में सफलता और असफलता का निर्धारण हमारी सोच और दृष्टिकोण पर निर्भर करता है। इस मौके पर श्री रमैय्या ने अच्छे आचरण, ईमानदार प्रयास और निरंतर सीखने की प्रवृत्ति को सफलता की कुंजी बताया।

इस कार्यक्रम में शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 08 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को बीसीसीएल द्वारा विशिष्ट शील्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले प्रधानाचार्यों में  आर.के. सिन्हा (डीएवी पब्लिक स्कूल अलकुसा),  प्रसेनजीत कुमार पॉल (डीएवी पब्लिक स्कूल दुग्दा),  एन. एन. श्रीवास्तव (डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर),  झूमा महता (डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा),  सुब्रत मोदक (डीएवी पब्लिक स्कूल लोदना),  सुब्रत कुमार महंती (डीएवी पब्लिक स्कूल मुनीडीह),  उत्तम कुमार मुखर्जी (सरस्वती विद्या मंदिर भूली), और  राकेश सिन्हा (सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह) शामिल थे।

कार्यक्रम का आयोजन बीसीसीएल कल्याण विभाग के सौजन्य से किया गया। स्वागत भाषण महाप्रबंधक (कल्याण)  सरोज पाण्डेय ने दिया, जबकि संचालन प्रबंधक (राजभाषा)  दिलीप कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर महाप्रबंधक (कार्मिक)  बिद्युत साहा,  सुनील कुमार,  कुमार मनोज, विभागाध्यक्ष (प्रशासन)  सुरेन्द्र भूषण सहित बीसीसीएल मुख्यालय के सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.