बीसीसीएल के कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर वर्ष 2023 की विदाई  

Spread the love

धनबाद। शनिवार को निदेशक (कार्मिक) बीसीसीएल,  मुरली कृष्ण रमैया के नेतृत्व में  “श्रमदान से स्वच्छता अभियान” चलाकर आज कोयला नगर स्थित मानसरोवर तालाब परिसर की साफ़ सफाई की गयी। नए वर्ष -2024 के आगमन को लेकर अभी से शहर के पार्कों  व पिकनिक स्थलों पर भीड़ लगने लगी है। 31 दिसंबर और नए साल में बीसीसीएल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बनाये गए पार्कों में पिकनिक मनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है। कोयला नगर स्थित मानसरोवर तालाब भी धनबाद में स्थित रमणीय स्थलों में एक है जहाँ लोग प्रातः भ्रमण के लिए आते हैं । बीसीसीएल का का पूरा प्रयास है कि नए साल में जो लोग  यहाँ भ्रमण के लिए आएं उन्हें यहां स्वच्छ माहौल मिले।

इस अभियान में महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औधोगिक सम्बन्ध)  बिद्युत साहा, उपमहाप्रबंधक (श्रम शक्ति एवं नियोजन)  सत्यप्रिय रॉय, उपमहाप्रबंधक (कर्मचारी स्थापना )  अपूर्व कुमार मित्रा, प्रबंधक (कार्मिक एवं औधोगिक सम्बन्ध)  बिनय रंजन टुडू एवं पचास से ज्यादा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published.