धनबाद। मंगलवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के द्वारा टुंडी के आदिबासी टोला, बरवाड़ी गाव, कटनिया ओझाडीह पंचायत में कंबल वितरण किया गया . बीसीसीएल सीएसआर की ओर से जन सेवा को ही सर्वोत्तम मानते हुए प्रतिवर्ष शीत ऋतू में यह सामाजिक कार्य कई दिनों से किया जा रहा है . इसके पूर्व 1 जनवरी 2024 को कोयला नगर में कंबल वितरण किया गया था। अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता की प्रेरणा से उत्तरदायित्व के साथ सेवा के प्रकल्प के रूप में हुए कंबल वितरण किया गया. इस अवसर पर कंपनी के महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) विद्युत साहा, महाप्रबंधक (सी एस आर) डी के बेहरा एवं विभागाध्यक्ष (कर्मचारी स्थापना विभाग) ने निर्धन एवं जरुररतमंदों के बीच कंबल बाँटकर उनके प्रति अपनत्व का भाव प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) विद्युत साहा ने कहा कि, हम समाज के प्रति अपने बढ़ते उत्तरदायित्व को समझते हुए गरीबों की सेवा कर रहे हैं इसके महत्व को समझते हुए कड़ाके की ठंड से बचने के लिए गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है.।
आज के कार्यक्रम में कुल 48 जरुररतमंदों में कम्बल वितरण किया गया. अभी शीत-ऋतू में कम्बल वितरण का कार्यक्रम आगे भी इसी प्रकार चलता रहेगा. इस अवसर पर अभिजीत मित्रा, उप प्रबन्धक (सी डी ) ने कंबल वितरण कार्यक्रम का संचालन किया. ।