*बीसीसीएल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*
धनबाद । भारत को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कंपनी द्वारा केन्द्रीय समारोह सिजुआ फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के सीएमडी समीरन दत्ता द्वारा की गयी। समारोह के आरंभ में सीएमडी ने राष्ट्रध्वज फहराकर सलामी दी और इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, बीसीसीएल सुरक्षा बल के तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित परेड का निरीक्षण किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में सीएमडी समीरन दत्ता ने कंपनी की अभूतपूर्व उपलब्धियां को प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि, कोयला खनन के जरिए हम राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा और औद्योगिक प्रगति के ध्वजवाहक हैं। हमारे कार्य देश के विकास में योगदान करते हैं कि बोलीसीएल की टीम ने इस दिशा में असाधारण सफलता हासिल की है। पिछला वर्ष बीसीसीएल के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा 2024 में बीसीसीएल ने 41.10 मिलियन टन कोयला उत्पादन, 39.27 मिलियन टन ऑफ-टेक और 152.86 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबी रिमूवल कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके पूर्व प्रातः 8:00 बजे कोयला भवन मुख्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक में कंपनी के निदेशक (कार्मिक ) मुरली कृष्ण रमैया ध्वजारोहण किया था। मुख्यालय के अलावा सभी क्षेत्रों में भी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।
सिजुआ स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में सीएमडी समीरन दत्ता के साथ निदेशक तकनीकी संजय कुमार सिंह, निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया, निदेश वित्त राकेश कुमार सहाय, मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक आनंद सक्सेना आदि गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही कंपनी के सभी महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मिली दत्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्बिता रमैया एवं नमिता सहाय एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहीं। इस दौरान बीसीसीएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा धनबाद एवं आसपास के क्षेत्रों से भी सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्ति विशेषकर विशिष्ट अतिथियों के रूप से उपस्थित थे । इनके साथ दीक्षा महिला मंडल से उपाध्यक्षा श्रीमती पूर्बिता रमैया एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहीं।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में डीएवी कोयला नगर, डीपीएस धनबाद, डीएवी मुनीडीह, तथा अंबेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स, एवं सीआईएसएफ आदि द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। समारोह में विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधि, एसीसी मेंबर, वेलफेयर कमिटी के मेम्बर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह के आयोजन में महाप्रबंधक सिजुआ श्री जे. सी. राय एवं मुख्यालय के विभागाध्यक्ष कल्याण सरोज पाण्डेय का विशेष योगदान रहा। संचालन विभागाध्यक्ष जनसंपर्क उदयवीर सिंह एवं प्रबंधक राजभाषा दिलीप सिंह ने किया।