बीसीसीएल केन्द्रीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन

Spread the love

धनबाद। शनिवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की केन्द्रीय सलाहकार समिति और प्रबंधन के बीच नियमित औपचारिक बैठक का आयोजन पंचेत में किया गया। बैठक की अध्यक्षता निदेशक (कार्मिक) मुरलीकृष्ण रमैया ने की वहीं निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय और निदेशक (तकनीकी/संचालन) संजय कुमार सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में केन्द्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों एवं उनके प्रतिनिधियों के रूप में विभिन्न श्रमिक संगठनों से आर. तिवारी , अर्जुन सिंह), गोपाल मिश्र रामधारी सिंह शरद महतो हरिप्रसाद पप्पू , सुभाष सिंह  आदि उपस्थित रहे। प्रबंधन की ओर से बिद्युत साहा, महाप्रबंधक (का. औ. सं.), बिक्रम घोष, महाप्रबंधक (वित्त), डी. के. बेहरा, महाप्रबंधक सीएसआर, एम एस पाण्डेय, महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं विद्युत एवं यांत्रिक), संजय कुमार अग्रवाल, महाप्रबंधक (सिविल), डॉ. पूनम दुबे, सीएमएस, एस. पी राय, विभागाध्यक्ष (अधिकारी स्थापना), मनीष मिश्र, विभागाध्यक्ष (औद्योगिक संबंध), सुरेन्द्र भूषण, विभागाध्यक्ष (प्रशासन), के. एस. सिन्हा, विभागाध्यक्ष (विधि), अपूर्व कुमार मित्रा, विभागाध्यक्ष (कर्मचारी स्थापना विभाग) एवं उदयवीर सिंह, विभागाध्यक्ष (जनसंपर्क) आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के आरंभ में महाप्रबंधक कार्मिक एवं औ. संबंध ने सभी के औपचारिक रूप से स्वागत करते हुए सलाहकार समिति के सदस्यों के निरंतर सहयोग और बहुमूल्य सुझावों के लिए धन्यवाद दिया तत्पश्चात निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय ने अपने संबोधन में कहा कि बीसीसीएल की स्थिति सुदृढ़ है। कंपनी अपनी स्थापना के बाद से पहली बार अपने संचित घाटे को पूरा करने की स्थिति में हैं। दिसंबर 2023 तिमाही तक कंपनी लगातार लाभ में रही है। यह सब हम सबके सामूहिक प्रयासों से रिकॉर्ड उत्पादन के कारण ही संभव हो सका है। निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह ने कहा कि कंपनी पिछले तीन वर्षों से लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त कर रही है। इस वर्ष भी अपना लक्ष्य हासिल करते हुए 41 मि. टन से अधिक उत्पादन करेंगे। आगामी वर्ष में हमारा उत्पादन लक्ष्य बढ़ने वाला है, जिसकी तैयारी हमने अभी से कर दी है। बीसीसीएल की प्राथमिकता नये मेगा-प्रोजेक्ट स्थापित करते हुए अधिक क्षमता वाले बढ़े-बढ़े कोयला ब्लॉक की संकल्पना पर कार्य करना है। कोकिंग कोल देश के लिए महत्वपूर्ण है और इसीलिए बीसीसीएल का राष्ट्र की तरक्की में महत्वपूर्ण स्थान है। अपने अध्यक्षीय संबोधन में निदेशक (कार्मिक) मुरलीकृष्ण रमैया ने कहा कि सलाहकार समिति के सदस्यों जो मुद्दे उठाये हैं प्रबंधन उन सभी पर गंभीरता से विचार करने के लिए प्रतिबद्ध है। आश्रित-नियोजन के मामलों के निष्पादन में काफी तेजी आयी है। आगामी समय में समिति के सदस्यों के साथ एक-एक बिन्दु पर अलग से चर्चा-परिचर्चा अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने समिति के सदस्यों के कारगर सुझावों और निरंतर सहयोग के लिए आभार भी प्रकट किया।बैठक में चर्चा के प्रमुख बिंदु:उत्पादन उत्पादकता – सभी सदस्यों ने सीएमडी समीरन दत्ता के मार्ग निर्देशन में कंपनी के बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रबंधन को बधाई दी।कंपनी में वर्क्स कमेटी – सदस्यों ने कहा कि कोल इंडिया स्तर पर यूनियन/संगठनों के अपेक्स सदस्यों के साथ चर्चा आवश्यक।विवार ड्यूटी के लिए निर्धारित समय के अंदर ही रेस्ट का प्रावधान– प्रबंधन को कंपनी के हित आवश्यक श्रमशक्ति और उत्पादन को देखते हुए निर्णय लेना चाहिए। इसके अलावा आश्रित नियोजन, अस्पतालों में आवश्यक मशीनों और सुविधाओं में वृद्धि, गर्मियों के आगमन के साथ ही विभिन्न कोलियरी, कॉलोनियों में पेयजल की समुचित व्यवस्था, कल्याण एवं सीएसआर गतिविधियों वृद्धि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी।बैठक काफी सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई। प्रबंधन ने सभी मुद्दों पर नियमानुसार सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बैठक के आयोजन में प्रशासन विभाग के साथ ही  बी. आर. टुडु,  विनीत सिन्हा,  रामानुज प्रसाद,  अभिषेक राय आदि का भी विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.