BCCL में सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन

Spread the love

धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से जून -2024  माह में सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए दिनांक 01.07.2024  को कोयला भवन में सेवानिवृत्ति-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक (कार्मिक) श्री मुरली रमैया ने की.।

सेवानिवृत होने वाले सभी कार्मिकों को निदेशक कार्मिक द्वारा श्रीफल, उपहार तथा स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर सेवा निवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में निदेशक (कार्मिक)  मुरली रमैया ने सभी कार्मिकों को सफलता पूर्वक कंपनी की सेवा करने के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया , महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री  विद्युत साहा ने इस अवसर पर संबोधित कते हुए सेवानिवृत होने वाले सभी वरिष्ठ कार्मिकों को शुभकामनाएं दी और सेवानिवृती के अवसर पर मिलने वाली धनराशी का समझदारी से उपयोग करने की सलाह दी। डा. राजेन्द्र कुमार ठाकुर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी केन्द्रीय चिकित्सालय  धनबाद ,गणेश चंद्र मारेई वरीय प्रबंधक ,असीम सिन्हा  रॉय प्रबंधक(खनन ) ,संजोय कुमार घोष उप प्रबंधक (खनन ),सिकंदर प्रसाद अधीनस्थ अभियंता  ,रामानंद प्रसाद सिंह अधीनस्थ अभियंता (उत्खनन )हरि नारायण राम अधीनस्थ अभियंता,अब्दुल कुद्दु ,पंप आँपरेटर असैनिक अभियंत्रण विभाग मुख्य फर्मासिस्ट रिजनल अस्पताल, भूली फोरमैन (इलेक्टिकल )वि. यां. (पवार सप्लाई )सुकदेव मण्डल फिटर (मेकेनिकल )असैनिक अभियंत्रण विभागमुरलीधर  महतो ई .पी. फिटर, ग्रेड –II मेके सीनिडीह वर्कशाप , उत्खनन  युधिस्थिर  मोदक एस. बी. ए 

असैनिक अभियंत्रण विभाग इस अवसर पर महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औद्योगिक सम्बन्ध)   विद्युत साहा, उप महाप्रबंधक (प्रशासन) श्री  सुरेन्द्र भूषण, विभागाध्यश्र (क.स्था.) अपूर्व कु. मित्रा, विभागाध्यश्र (अ.स्था.) सत्यप्रिय रॉय तथा विभागाध्यश्र (कल्याण) निर्मला किरण, उदयवीर  सिंह,  माशूक,  मनीष चन्द्र साहू, अभिषेक कुमार, प्रभात कुमार, पूनम आदि अधिकारी एवं विभिन्न कर्मचारी के अलावा यूनियन प्रतिनिधि राजीव बोस, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (कार्मिक) प्रणव कुमार ओझा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.