बैटरी रिक्शा अनियंत्रित होकर छ फीट गहरे गड्ढे में पलटा, चालक की हालत गंभीर 

Spread the love

नौगढ़। नौगढ़ – रावर्टसगंज मार्ग पर डुमरिया मोड़ के पास एक बैटरी रिक्शा अनियंत्रित होकर 6 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया। इस दुर्घटना में रिक्शा चालक दशमी मद्धेशिया की हालत गंभीर हो गई। राहगीरों की सहायता से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। कस्बा नौगढ़ के पुरानी बाजार किला रोड निवासी दशमी मद्धेशिया (45) अपने बैटरी रिक्शा से मझगाई में किराना सामान पहुंचाने गए थे। वापसी के दौरान, डुमरिया मोड़ के पास उनका रिक्शा अनियंत्रित हो गया और 6 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरा।

इस दुर्घटना में दशमी मद्धेशिया का सर बुरी तरह फट गया और उनके दोनों हाथ टूट गए। दुर्घटना के बाद दशमी मद्धेशिया काफी देर तक गड्ढे में पड़े चिल्लाते रहे। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने जब उन्हें देखा तो तुरंत उनकी सहायता के लिए आगे आए और उन्हें मोटरसाइकिल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहाँ चिकित्सक सुनील सिंह ने उनका प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों ने बताया कि सर पर गहरी चोटें और दोनों हाथों में फ्रैक्चर होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। दशमी मद्धेशिया की हालत गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.