रांची। सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में नवनियुक्त कैटेगरी 1कर्मचारियों में कार्य कुशलता एवं क्षमता वृद्धि करने के उद्देश्य से मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा सिस्टम विभाग के सहयोग से पांच दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स का आयोजन 30 सितंबर 2024 से 5 अक्टूबर 2024 तक किया गया। यह प्रशिक्षण सिस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया और इससे मुख्यालय एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए १८ कैटेगोटी 1के कर्मचारी लाभांवित हुए।
दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को मानव संसाधन विभाग के कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित समाप्ति सत्र में सभी कर्मचारियों को रमाकांत पांडे, महाप्रबंधक, मानव संसाधन विकास द्वारा संबोधित किया गया और उन्हें अपने कार्यस्थल पर निरंतर आगे बढ़ते और प्रगतिशील रहने के लिए प्रेरित किया गया । संभी प्रशिक्षुओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए प्रमाण पत्र दिया गया। समाप्ति सत्र का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री चन्द्र शेखर प्रसाद सिंह, प्रबंधक(खनन), मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा किया गया जिसमे विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।