तहसील नौगढ़ में बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2025 की सोमवार को घोषणा हो गई। यहां आगामी 4 जनवरी को नामांकन और 10 जनवरी को मतदान होना है। चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव समेत अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवार उतारे जाएंगे। चुनाव के लिए अधिवक्ता विनोद कुमार को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है। जबकि, सह चुनाव अधिकारी अधिवक्ता विभूति नारायण को बनाया गया है। चुनाव की घोषणा के साथ ही दावेदार सक्रिय हो गए हैं। बार एसोसिएशन के चुनाव का बिगुल सोमवार को बच गया है। वार्षिक चुनाव 2025-26 के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों के पदों के लिए मतदान होना है। इसके लिए नामांकन 4 से 6 जनवरी को सुबह समय दस बजे से शाम चार बजे तक होगा। 7 और 8 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे। इसकेबाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। आठ को नाम वापसी के साथ ही उम्मीदवारों की घोषणा भी होगी।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि 10 जनवरी को सुबह 10 बजे से अपराहन 3 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम 4 बजे से मतगणना होगी और विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। अध्यक्ष पद के लिए दो हजार, उपाध्यक्ष और महासचिव पद के लिए एक हजार रुपये का नामांकन शुल्क रखा गया है। चुनावी कार्यक्रम घोषित किए जाने के बाद से तहसील में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अध्यक्ष व अन्य पद के दावेदारों ने अधिवक्ताओं से संपर्क शुरू कर दिया है।