बाराबंकी। राम कथा समग्र साहित्य के भाष्यकार संत कवि बैजनाथ के 191 वें जन्मोत्सव पर जन्मस्थली ठाकुरद्वारा मानपुर हरख में अवध भारती संस्थान द्वारा जयंती समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया।
अवधी ध्वजवाहक डॉ राम बहादुर मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रोफेसर पवन अग्रवाल हिंदी विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बैजनाथ जी का साहित्य अत्यंत उत्कृष्ट भक्ति-साहित्य है। लोक और शास्त्र के बेहतर समन्वयन के लिए बाबा जी को सदैव याद किया जाएगा। बैजनाथ जी के साहित्य का पुनर्मूल्यांकन होना चाहिए। समारोह की विशिष्ट अतिथि डॉ सत्या सिंह, सेवा निवृत्त पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि बाबाजी की जन्मस्थली पर आना विशेष अनुभव रहा है। गृहस्थ रहते हुए संत जीवन व्ययतीत करना हम सबके लिए प्रेरणादायक है। विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ श्याम सुन्दर दीक्षित ने कहा कि बाबाजी के काव्यकल्पद्रुम का कोई सानी नहीं है। डॉ दीक्षित ने बाबाजी के अप्रकाशित साहित्य को प्रकाश में लाने को प्रथम कर्तव्य बताया।
समारोह में बीस उत्कृष्ट साहित्यिक सामाजिक सेवियों को संत कवि बैजनाथ स्मृति सम्मान प्रदान किया गया जिनमें प्रो पवन अग्रवाल, डॉ सत्या सिंह, डॉ बलराम वर्मा, डॉ श्याम सुंदर दीक्षित, डॉ ऊषा चौधरी, कृत वर्मा, विश्वम्भरनाथ अवस्थी, चित्रकार आजाद गुप्ता, डॉ कुमार पुष्पेंद्र, दीपक सिंह, पंकज कँवल, दिलीप वर्मा, अनुपम वर्मा आदि प्रमुख रहे।
इस अवसर पर कवि विष्णु शर्मा की अध्यक्षता में काव्यांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें डॉ अम्बरीष अम्बर, डॉ ओपी वर्मा ओम, डॉ कुमार पुष्पेन्द्र, इकबाल राही, सनत कुमार अनाड़ी, प्रीती वर्मा, शिवम वर्मा, अनिल श्रीवास्तव लल्लू, जैसीराम यादव, राम किसुन यादव, नागेंद्र सिंह, ओम मिश्रा, दीपक सिंह, सुभाष चंद्र वर्मा, प्रदीप सारंग ने अपनी प्रतिनिधि रचनाओं के पाठ किये।
समारोह में डॉ राम बहादुर मिश्रा द्वारा संपादित अवध ज्योति पत्रिका के बैजनाथ विषेषांक तथा डॉ विनय दास कृत समीक्षा के सोपान का विमोचन किया गया। बाबाजी के वंशज प्रताप सिंह, बद्री प्रसाद वर्मा, शैलेन्द्र कुमार बबलू, अवधेश वर्मा, आलोक वर्मा, प्रिंस वर्मा, अखिलेश वर्मा, अमलेश वर्मा, प्रज्ञा वर्मा द्वारा एक सैकड़ा अभवग्रस्त लोगों को कम्बल वितरित किये गए।
समारोह में सरदार पटेल समाजोत्थान संगठन द्वारा सुभाष चंद्र वर्मा के नेतृत्व में विद्यालयी बच्चों की रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई। मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम पुरस्कार माहिम की टीम को, द्वितीय पुरस्कार सेजल वर्मा की टीम को, एवं तृतीय पुरस्कार अक्सा बानो की टीम को प्रदान किया। प्रताप सिंह वर्मा ने सभी का स्वागत किया एवं प्रदीप सारंग ने आभार व्यक्त किया। डॉ विनय दास ने कवि गोष्ठी का संचालन किया गया। इस अवसर पर डॉ रश्मि श्रीवास्तव, डॉ सुधीर वर्मा, डॉ राम सुरेश वर्मा, दिनेश सिंह, जगमोहन वर्मा, रजत बहादुर वर्मा, पवन वर्मा, राजपाल वर्मा, कौशल किशोर वर्मा, रमेश चन्द्र रावत, हरिओम वर्मा, सदानन्द वर्मा, रमेश चंद्र रावत, रवीन्द्र राय, नंद किशोर वर्मा अवनीश वर्मा, श्याम किशोर वर्मा लालता शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।