बहुजन समाज पार्टी नगर निकाय चुनाव मे पूरे प्रदेश प्रत्याशी  उतारेगी

Spread the love

सोनभद्र।बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय रावटसगंज  में  बी सागर जिलाध्यक्ष बसपा के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।मुख्य अतिथि के रूप में  अमरेंद्र बहादुर , राजू गौतम विशिष्ट अतिथि के रूप में  गुड्डू राम चमार  पन्नालाल  रहे।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमरेंद्र बहादुर भारतीय  ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पूरे प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए मजबूत से मजबूत उम्मीदवारों को और पार्टी के ही कार्यकर्ताओं पर ध्यान में रखते हुए टिकट देने का काम किया है जिससे पूरे प्रदेश में चुनाव को जीतने का काम करेंगे और हमारे कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में व अपने बूथ को जिताने का कम करें तभी हम ज्यादा से ज्यादा सीटों पर विजय हासिल कर पाएंगे। राजू गौतम  ने कहा कि  बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर हम पूरे प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को मजबूती के साथ लड़कर जीतेंगे तभी हम सर्व समाज के मान सम्मान को ध्यान में रखकर उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने का काम करेंगे। जिला अध्यक्ष बी सागर साहब ने कहा कि हम जनपद सोनभद्र के सभी सीटों को जीता करके बहन जी के झोली में देने का काम करेंगे और जिस प्रकार वर्तमान के सरकार अपने कार्यों में विफल है रोजगार नहीं है आज भी शहरी इलाके में झुग्गी झोपड़ी में जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के लिए बसपा सरकार में बहन जी के द्वारा बनाए गए आवास भी जर्जर होते चले जा रहे हैं जिसको बसपा द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि उनकी देखरेख कर सकते हैं और गरीब असहाय लोगों की मदद कर उन्हें रोजगार और सुरक्षा व्यवस्था प्रदान कर सकते हैं।

साथ ही साथ  जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी को छोड़कर  बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा व सदस्यता ग्रहण की और बहन जी के नीतियों की बखान किया कहा कि बहन जी के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें अनुशासन रहता है और सभी कार्यकर्ता अनुशासन के साथ काम करते हैं कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहती है 

बैठक में मुख्य रूप से सत्यनारायण जैसल पूर्व विधायक, इंद्रदेव सिंह वरिष्ठ बसपा नेता, प्रेमनाथ गौतम, बलवंत रंगीला, अनीश भारतीय ,अमन मौर्य ,अवधेश विश्वकर्मा, फूल मोहम्मद, राजेश भारती ,राम लखन देहाती ,चुनमुन प्रधान, पंकज पटेल ,मनोज कुशवाहा, अभिषेक श्रीवास्तव ,जेपी भारती बढौली, प्रदीप पांडे, जनार्दन पटेल, मुमताज अली, सुदामा भारतीय ,विजय भास्कर, सूरज चंद्रवंशी, शमशेर, अमित केसरी ,शमीम खान, अरुण वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.