लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी0ए0,बी0एड0 अंतिम वर्ष के छात्र,छात्राओं को मिला स्मार्ट फोन

Spread the love

चहनियॉ चंदौली । -लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में 14 नवम्बर दिन सोमवारको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निःशुल्क स्मार्ट फोन /टैबलेट वितरण समारोह मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व विशिष्ट अतिथि अखिलेश अग्रहरी एवं प्रभनारायण सिंह “लल्ला” के अध्यक्षता में बी0ए0 तृतीत वर्ष व,बी0एड चतुर्थ सेमेस्टर के 283 छात्र /छात्राओं को स्मार्टफोन वितरीत किया गया ।

   स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सैयदराजा के लोकप्रिय विधायक सुशील सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण का कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संपादित किया जा रहा। जिससे आने वाले समय में छात्र-छात्राओं को डिजिटल एजुकेशन के लिए तैयार किया जा सके।

   विशिष्ट अतिथि अखिलेश अग्रहरी ने कहा कि प्रदेश सरकार  युवा छात्र छात्राओं को आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में सुविधा सम्पन्न बना कर ऑनलाइन शिक्षा की एक मजबूत नीव तैयार कर रही जो भविष्य में उपयोगी रहेगी ।

(फ़ोटो-मुख्यातिथि द्वारा स्मार्टफोन प्राप्त करते छात्र/छात्राएं, स्मार्टफोन पाकर ग्रुप पोज देते छात्र छात्राएं)

     इस दौरान मुख्य रूप से प्रभुनारायण सिंह “लल्ला”,अनुपन सिंह,संजय सिंह;अभय प्रताप यादव पीके,प्रेमलाल श्रीवास्तव,विनोद सिंह “जैन”,शयमलाल सिंह सिपाही,गुड्डू सिंह,रितेश पाण्डेय, सर्वेश शर्मा,गोविंद शर्मा,अवधेश सिंह,धीरेंद्र राय,भृगुनाथ पाठक,विवेक सिंह,अमित सिंह,श्यामसदन आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक धनञ्जय सिंह व संचालन डॉ0विनय कुमार सिंह ने किया । आये हुए अतिथियों का आभार डायरेक्टर अमृत प्रकाश सिंह ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.