Shri Parkash
चहनियाँ चंदौली।रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में बाबा कीनाराम का 423 वां जन्मोत्सव समारोह गुरुवार को कांवरियों द्वारा जलाभिषेक के साथ शुरू हो गया । पहले दिन जलाभिषेक के जन्म की महिलाओं द्वारा सोहर गीत गाया । मठ में ब्राम्हणों द्वारा पूजन अर्चन किया गया । क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा रामायण व भजन का का आयोजन हुआ । पहले दिन लाखो की संख्या में दर्शनार्थी पहुँचे । बाबा कीनाराम इंटर कालेज के सामने मेले में तरह तरह की दुकाने लगी थी । बच्चो के मनोरंजन के झूले,चरखी,खिलौने आदि लगे थे । भारी मात्रा में फोर्स तैनात रही ।
रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में हर वर्ष बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है । दो वर्ष 2020 व 2021 में कोविड के कारण नही मनाया गया । इस वर्ष बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । अलसुबह ही किनेश्वर महादेव बाबा कीनाराम की जयकारे के साथ कांवरियों ने बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट से जल लाकर बाबा कीनाराम का जलाभिषेक किया गया । जलाभिषेक के पश्चात पूजन अर्चन व गांव की महिलाओं द्वारा सोहर गीत के साथ डांस किया गाया । क्षेत्रीय व दूरदराज से आये भजन गायकों द्वारा रामायण व भजन प्रस्तुत किया गया । बाबा कीनाराम के दर्शन पूजन के बाद लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया । जिलाधिकारी ने मेला व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दर्शन पूजन किया । क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह व बलुआ इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मी चप्पे चप्पे पर तैनात रहे । वाहनों को मठ परिसर व मेला परिक्षेत्र से एक किलोमीटर दूर रखा गया । मेला में तरह तरह की मिष्ठान,गुड़हिया जलेबी ,पकौड़ी,चाट,महिलाओं के सृंगार की दुकानों के अलावा बच्चो के मनोरंजन के झुला ,चरखी,खिलौनों की दुकानें पर भीड़ रही ।
*कलाकारों ने बांधी समा*
कीनाराम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धूम रही । चहनियाँ खण्डवारी देवी डिग्री कालेज के बच्चो के द्वारा बाबा कीनाराम की गीत प्रस्तुत किया गया । अमर ज्योति सेवा केंद्र के ट्रस्टीबोधक के नेत्रहिंन बच्चो द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया । वही गुड्डू सिंह, अमन पाण्डेय,पूजा दूबे,विक्की तिवारी,धीरज तिवारी,चंचल सिंह, अजय सिंह, किशन पाण्डेय सहित दर्जनों कलाकारों ने गीत संगीत से बाबा कीनाराम के जयकारे से गूंज उठा । तबले पर अनिल त्रिपाठी,आर्गन पर ओमकार,पैड पर रामकुमार व ढोलक पर अजय कुमार ने कलाकारों का साथ दिया । संचालन कर रहे राजेन्द्र पाण्डेय व सूर्य नाथ सिंह ने कलाकारों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया ।
*बाबा सिद्धार्थ राम गौतम का किया दर्शन पूजन*
बाबा कीनाराम मठ के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी नर कीनाराम मठ में बाबा कीनाराम का दर्शन पूजन किया । हजारो की संख्या में पहुचे लोगो ने माल्यार्पण किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा कीनाराम ने सबका भलाई किया । बाबा के दर्शन से मात्र लोगो का कष्ट दूर होता है ।
*लोगो ने गोष्ठी में विचार व्यक्त किया*
बाबा कीनाराम के 423 वे जन्मोत्सव पर सम्भ्रांत लोगो ने विचार व्यक्त किये । जिसमे प्रो0 श्रीधानन्द ,डॉ0 इन्द्रीवर ,डॉ0 उदय प्रताप सिंह,डॉ0 मुक्ता,डॉ0 सुनीता श्रीवास्तव,प्रो0 एस एन ने बाबा कीनाराम के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला । इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह,अरुण सिंह,डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह,प्रधान आशुतोष सिंह,नन्दू गुप्ता,हेमराज सिंह,धनंजय सिंह, सीएन ओझा,अरबिंद सिंह,दिनेश सोनकर,धर्मेंद्र गुप्ता,सीता राम यादव,भरत सिंह आदि लोग उपस्थित थे । संचालन राजेन्द्र पाण्डेय व आगन्तुको का स्वागत संयोजक अजीत सिंह ने किया ।