आजाद समाज पार्टी का सदस्यता अभियान : दलित, आदिवासी और पिछड़ों के अधिकारों की लड़ाई पर जोर

Spread the love

नौगढ़। विकास खंड नौगढ़ के ग्राम पंचायत हरिया बांध में शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य सांसद और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और बहुजन समाज को सशक्त करना था। बैठक में प्रमुख रूप से जिला सचिव श्याम सुंदर, रामचंद्र राम, चंद्रभान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार कोल, संजय, हीरामणि, रामधीन भारती, पन्नालाल बनवासी, रमेश कोल और राम आशीष मौर्य समेत कई नेता उपस्थित रहे।

नौगढ़ के हरिया बांध गांव में आजाद समाज पार्टी की बैठक 

बैठक के दौरान आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने जोर देकर कहा कि दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष को और तेज किया जाएगा। पार्टी का उद्देश्य है कि बहुजन समाज को उसके हक और अधिकार मिलें ताकि उन्हें शासन के लिए संघर्ष न करना पड़े। पार्टी के सदस्य भाजपा, बसपा और सपा से जुड़े लोगों के साथ मिलकर अपने अभियान को सफल बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.