वाराणसी / सामाजिक संस्था होप वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा रोहनिया स्थित दीउरा गांव में बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री वितरित किया गया । आयुष मंत्री डॉक्टर दयाशंकर मिश्र दयालु की उपस्थिति में 70 से अधिक लोगो को राहत किट दिया गया।इस किट में दो बड़ा त्रिपाल,बाल्टी,मच्छरदानी,साबुन,ब्रश,सैनेट्री पैड,सर्फ आदि सामान था ।
राहत सामग्री वितरण के पश्चात आयुष मंत्री डॉक्टर दयालु ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए टीमों का गठन कर पीड़ितों की सहायता का निर्देश दिया है जिसके परिणाम स्वरुप बाढ़ पीड़ितों को हर सम्भव सहायता मिल रही है। स्वयंसेवी संस्थाएँ भी बढ़चढ़ कर मदद करने में जुटी हैँ।
*इनकी रही उपस्थिति*
होप वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि मिश्रा, सचिव दिव्यांशु उपाध्याय, अनुराधा , गौरव राठी, श्यामाकांत, संदीप गुप्ता, , विकास दीक्षित ,नितेश जयसवाल, फौजी, सौरभ राय ,जय विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।