प्रयागराज। इफको घियानगर, फूलपुर में स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर सामुदायिक जागरूकता हेतु स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ इफको फूलपुर इकाई की प्रथम महिला, विनीता कुदेशिया द्वारा फीता काटकर किया गया। रैली में बैनर, पोस्टर और स्वच्छता जागरूकता नारों के साथ स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर इकाई प्रमुख एवं वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक, संजय कुदेशिया ने कहा कि इफको स्वच्छता अभियान में भारत सरकार के सभी निर्देशों का पालन कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इफको कॉलोनी को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए पहले से ही कपड़े के बैग का वितरण किया गया है ताकि लोग रोजमर्रा के जीवन में इसका उपयोग कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासनिक भवन को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम का समन्वय जनसम्पर्क अधिकारी स्वयम् प्रकाश ने किया। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक संजय वैश्य, एम.डी. मिश्र, संजय भंडारी, संयुक्त महाप्रबंधक रत्नेश कुमार, एस.के. सिंह, ए.के. गुप्ता, मानव संसाधन विभाग के प्रमुख शंभू शेखर समेत बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और इफको कर्मचारी उपस्थित रहे।