बीसीसीएल के क्षेत्रों एवं इकाइयों में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम

Spread the love

धनबाद। बीसीसीएल में स्वच्छता पखवाड़ा-2024 का आयोजन दिनांक 16.06.2024 से 30.06.2024 तक किया जा रहा  है। जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कराने के लिए बीसीसीएल के सभी क्षेत्रों एवं इकाई मे प्रभात फेरी, नुक्कड़  नाटक एवं प्रतियोगिताओं आदि  का आयोजन किया गया।
इस क्रम में लोदना क्षेत्र द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत पेयजल स्वच्छता एवं स्वच्छ जल निकाय के संदर्भ में आसपास  गाँव के लोगों से जानकारी देकर स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया एवं स्वच्छ पेयजल से होने वाले लाभों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया।

इसके अलावा लोदना क्षेत्र द्वारा डी.ए.वी. विद्यालय, बनियाहीर, के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग से एक स्वच्छता प्रभात फेरी निकालकर आस-पास के क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता का संदेश देकर जागरूक किया गया। प्रभात फेरी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के महत्व को मनोरम रूप से लोगों तक पहुँचाया। इस आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य, श्री सुब्रता मोदक एवं अन्य शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत कंपनी के सिविल विभाग द्वारा भी कॉलोनियों, अतिथिगृह आदि की साफ-सपाई के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कुसुंडा क्षेत्र में सिविल विभाग के सहयोग से अमाल्गामेटेड धनसार इंडस्ट्री कोलियरी कार्यालय में वर्षा-जल संरक्षण के लिए एक ढांचे  (rain water harvesting structure) के निर्माण कार्य शुरु किया गया है। इसके अलावा बीसीसीएल मुख्यालय के सिविल विभाग द्वारा कोयला नगर स्थिति एमटी हॉस्टल में वर्षा जल-संरक्षण के लिए निर्मित स्ट्रक्चर का मरम्मत कार्य किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.