सिंगरौली। पर्यावरण दिवस पर हिंडाल्को महान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें पेड़ लगाने, पौधा वितरण, निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, और प्लास्टिक से निपटने के लिए जागरूकता कार्यशाला शामिल थे। यह सभी कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जागरूक करने व चिंतन शिविर पर समर्पित थे।हिंडालको महान के राकर्स क्लब में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित हुये जिसमे कार्यक्रम की शुरुआत संजीव मेहरा (मध्यप्रदेश क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण बोर्ड सिंगरौली )के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा किया गया,कार्यक्रम में चिरायु सामाजिक संस्था कचरा प्रबंधन पर प्रिजेंटेशन व प्लास्टिक पर बेहतरीन नाटक मंचन किया गया ।
कार्यक्रम में पर्यावरण विभाग द्वारा विगत 15 दिनों से आयोजित कार्यक्रमो के विजेताओं व प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया। साथ ही बांस से बने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई ,इस कार्यक्रम में बच्चो,महिलाओ से लेकर हर वर्ग के लोग शामिल हुये । कार्यक्रम का संचालन हिंडालको महान के पर्यावरण विभाग से उत्पल सरकार ने किया।कार्यक्रम में मुख़्य रूप से मानव संसाधन प्रमुख डॉ. विवेकानंद मिश्रा,स्मेल्टर हेड एस. शशि कुमार सी.पी.पी.ई. एंड आई.प्रमुख संबित पटनायक ,मैकेनिकल हेड आदर्श कुमार ,डॉक्टर आशेष शरण,डॉक्टर विनोद कुमार,पर्यावरण विभाग प्रमुख गिरिजा पंडा व उनके विभाग से मोहितेंद्र,विनय कुमार ,सी.एस.आर.प्रमुख संजय सिंह व बीरेंद्र पाण्डेय उपस्थित रहे।