विश्व दृष्टि दिवस अवसर पर जिलाधिकारी की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

Spread the love

जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बच्चों के प्रस्तुतीकरण से अभिभूत होकर उनकी क्षमता को सराहा

जिलाधिकारी ने बच्चों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देते हुए हर संभव मदद देने का किया वादा

*छात्रों ने रैली निकाल कर नेत्रदान महादान के प्रति किया जागरूक* 

चन्दौली। प्रत्येक वर्ष विश्व भर में अंधेपन की रोकथाम के लिए 10 अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और समुदाय को अंधेपन की रोकथाम के प्रति जागरूक किया जाता है।इस क्रम में अमर ज्योति विद्यालय में अध्ययनरत दृष्टिबाधित छात्रों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी के समक्ष भाषण,सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने सभी सभी बच्चों को शुभकामना एवं आशीर्वाद देते हुए हैं कहा कि सभी बच्चे तकनीक के माध्यम से बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।सभी बच्चे अपने माता-पिता और शिक्षक की बात मानें और उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए जीवन में सफलता प्राप्त करें।उन्होंने कहा कि  दृष्टिबाधित छात्रों से संबंधित सभी आवश्यक सुविधाएं/उपकरण उनको यथाशीघ्र मुहैया कराई जाएंगी।साथ ही जिलाधिकारी ने उनके केंद्र पर आकर उनके साथ कुछ समय व्यतीत किए जाने का वादा भी किया।जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया तथा कहा कि भविष्य में उन बच्चों को कोई भी जरूरत हो तो उनसे तुरंत संपर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर बच्चों के प्रेरणादाई गीत मिमिक्री एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण ने उपस्थित लोगों के हृदय को जीत लिया।बच्चों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई।इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक,जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय,जिला चाइल्डलाइन सुपरवाइजर संध्या यादव, संस्था के निदेशक ज्ञान प्रकाश, कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार, जय, नीतू, मीना व अन्य सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.