बच्चों में डायबिटीज पर जागरुकता अति आवश्यक : डाॅ दीपक दलाल

Spread the love

मनोज पांडेय

प्रयागराज। सर्वे सन्तु निरामयाः ऐसी सशक्त और समृद्ध अवधारणा के साथ बच्चों में टाइप-1 डाइविटीज़ पर बच्चों का निःशुल्क चेकअप कैम्प, निःशुल्क उपकरण वितरण एवं जागरुकता गोष्ठी का आयोजन ख्यातिलब्ध डाॅक्टर सुबोध जैन के चिकित्सकीय परिसर में हुआ। सेमिनार में अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध डाॅक्टर दीपक दलाल, मुम्बई, डाॅ सुबोध जैन, प्रयागराज, डाॅ ऋषि शुक्ला, कानपुर, डाॅ सौरभ मिश्रा, कानपुर, मीना श्रीवास्तव ‘इन्सुलिन पम्प एजुकेटर’, डाॅ अर्चना जैन ने डायबिटिक बच्चों एवं उनके अभिभावकों को उनकी समस्याओं और रोग से बचाव और स्वस्थ रहने के सभी आवश्यक जानकारियों को बहुत ही सहजता से साझा किया एवं अभिभावकों के प्रत्येक प्रश्नों का विधिवत् समाधान किया। “Practical Type 1 Diabetes Managment” programme “Diab Talk का आयोजन भारत की प्रतिष्ठित कंपनी “ARLYN” के द्वारा आयोजित किया गया। शहर के विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थाओं से आये प्रधानाचार्यों एवं संस्था प्रमुखों के साथ भी बच्चों की समस्याओं के सन्दर्भ में गहन चर्चा, गोष्ठी एवं प्रश्नों के समुचित समाधान सम्मानित डाॅक्टरों द्वारा किया गया। 

निश्चित राष्ट्र के भविष्य को स्वस्थ, सुरक्षित एवं संरक्षित करने हेतु यह एक अद्वितीय एवं सराहनीय प्रयास रहा। समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति या बच्चों के हितार्थ आयोजित इस कार्यक्रम में अभिभावकों को अतुल्य लाभ प्राप्त हुआ।डायबिटीज एवं हृदयरोग के प्रख्यात् डाॅक्टर सुबोध जैन के द्वारा डायबिटीज रोगियों को स्वस्थ रहने के सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया एवं उसके नियमित-अनुशासित पालन पर जोर दिया गया और चिकित्सकों द्वारा डायबिटीज से डरकर नही स्वस्थ चिन्तन, योग-प्राणायाम, साइकिलिंग, संयमित भोजन, आवश्यक औषधि और समय-समय पर चिकित्सक की सलाह लेते रहने का सुझाव दिया गया। इसके पूर्व 4 नवम्बर को इलाहाबाद मेडिकल एसोशियेशन में डाॅक्टर-विशेषज्ञों का एक सेमिनार भी विषयान्तर्गत आयोजित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.